Monday, February 19, 2018

मुहावरों के नये मायने

खुद की जान खतरे में डालना   = शादी करना
दीवार से सर फोड़ना    = पत्नी को कुछ समझाना
आ बैल मुझे मार    = पत्नी से पंगा लेना
दुश्मनी निभाना    = दोस्तों की शादी करवाना
खुद का स्वार्थ देखना   = शादी ना करना
चार दिन की चांदनी वही अँधेरी रात  = पत्नी का मायके से वापस आना
लव मैरिज करना  = खुद से युद्ध करने को योद्धा ढूंढना
पाप की सजा मिलना   = शादी हो जाना
जिंदगी के मज़े लेना = कुँवारा रहना
खुद को लुटते हुऐ देखना = पत्नी की मांग पूरी करना
ओखली में सिर देना = शादी के लिए हाँ करना
दो पाटों में पिसना = दूसरी शादी करना
साँप की दुम पर पैर रखना = बीवी को मायके जाने से रोकना
शादी के फ़ोटो देखना = गलती पर पश्चाताप करना

No comments:

Post a Comment