Tuesday, March 19, 2019

कल वाली

एकबार पति-पत्नी एक बाग़ में हाथ में हाथ डाले घूम रहे थे,उसी वक़्त वहां से‌ एक शरारती बच्चा‌ गुज़रा और बोला-"अंकल कल वाली‌ ज़्यादा मस्त थी।"

पति चार दिन से ख़ाली पेट,बाग़ में उस बच्चे को ढूंढ रहा है।

अबला बनी सबला

पुराने ज़माने में औरत को अबला और आधुनिक समय में सबला क्यों कहा जाता है ??
बड़े-बड़े विद्वान भी इसका जवाब नहीं दे पाये, लेकिन एक शादीशुदा जोड़े ने इसकी बड़ी सुंदर व्याख्या करी :- पहले महिलाओं को अबला इसलिए कहते थे क्योंकि घर-ख़र्च के लिए जब  रुपए ख़त्म हो जाते थे तो बस ज़रूरत भर रकम के लिए पति से कहती थीं...........अब_ला....
आजकल की तेज़-तर्रार महिलाएं,पति को वेतन मिलते ही कहती हैं......... सब_ला..... इसलिए इन्हें सबला कहा जाने लगा।

Saturday, March 9, 2019

क्या चाँद ला सकते हो

जुम्मन मियाँ को रोमांटिक मुङ मे देखकर...

उनकी बेगम बोली :  एक बात सुनिए..

आप मेरे लिए क्या कर सकते हो ??

:
;
;
;

मियाँ - जो तुम कहो, बेगम!!

बेगम - क्या चाँद ला सकते हो ??

मियाँ ... कमरे मे गए और कुछ चीज छिपा कर लाये और बेगम से कहा आँखे बंद करो....

और वो चीज़ बेगम के हाथो में रख दी। फिर आँखे खोलने को कहा।

बेगम की आँखों में आंसू थे।

क्योकि उनके हाथो में एक आइना था जिसमे बेगम का चेहरा नज़र आ रहा था।

बेगम - या खुदा. .
आप मुझे चाँद सा समझते हो..!!

मियाँ बोले: नहीं मैं तो आपको सिर्फ ये समझा रहा था !!

जिस मुँह से चाँद मांग रही हैं वो सुरत कभी आईने में भी देख लिया करो...

😳😳😳😳😳😳

*फिलहाल जुम्मन की याददास्त चली गयी है।।।*

😂😂

रे मन जूता राखिये

रे मन जूता राखिये, पालिश से चमकाय।
न जाने किस बैठक में, लेन-देन हुई जाय.

जूता संसदीय है ,संसद में चलता है.‬
‪ये अस्त्र बगैर लाइसेंस के मिलता है.‬

‪पैरों में पहना तो पैरों का गहना है,‬
‪हाथों में आये तो फिर क्या कहना है.‬

‪जूते और आदमी का दोतरफा रिश्ता निकलता है.
‪कभी आदमी जूते पर, कभी जूता आदमी पे चलता है.
           
इतना तो मजनू भी नहीं पिटा था लैला के  प्यार में,
जितना विधायक जी पिट गए अपनी सरकार में !!

मेरा_बूट_सबसे_मज़बूत