एक पण्डित जी एक दिन एक बच्चे से उलझ गये ।
बच्चे ने भी एक प्रश्न दाग दिया कि,
"वो कौन-सी वस्तु है, जो कभी अपवित्र नहीं होती......?"
पण्डित जी टोपी उतार कर पसीने-पसीने हो गये, मगर, उस बच्चे के प्रश्न का जवाब नहीं दे पाये ।
आखिर, हार मान कर बोले, चल तू बता ।
बच्चे ने कहा कि कभी न अपवित्र होने वाली वस्तु है,
टैन्ट हाउस के गद्दे, जिसे......
हिन्दू,-मुसलमान से ले कर पण्डित, हरिजन कुम्हार , डोम और बाल्मीकि सभी धर्म के लोग इस्तेमाल करते हैं ।
ये गद्दे मैयत से लेकर पूजा पण्डाल तक और धार्मिक कथा से ले कर उठावनी तक हर मौके पर बिछते हैं ।
इनको कोई सुतक भी नहीं लगता ।
बाराती भी इन गद्दों पर सोम-रस पीने के बाद वमन करते हैं ।
छोटे बच्चों को सुविधानुसार इन पर पेशाब करा दिया जाता है ।
इतना ही नहीं, इन पर बिछी चादरों से जूते भी चमका लियेे जाते हैं ।
हद तो तब होती है, जब हलवाई इन चादरों में पनीर का चक्का लटका देता है ।
उसी पनीर से क्या मजे का मटर-पनीर बनता है....
😤😤😤😤
😟😟😟😟
😏😏😏😏
पण्डित चारों खाने चित था.....!!
बच्चा पण्डित जी पर पानी के छीटे मार रहा था......!! 😀😀
इस पोस्ट को एक चुटकुले के नजरिए से ना देखा जाए।
यह एक सत्यता है जिसे हम सब जानते , पर मानते नही है।
और दिखावा करते है।
No comments:
Post a Comment